देश में कोरोना 57 लाख के पार, उत्तराखंड में 43 हजार के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

September 24, 2020 | samvaad365

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 57 लाख के पार पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश में 86 हजार नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 1100 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवा दी है। जिसके बाद देश में अबतक कुल 91 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अगर उत्तराखंड की बात करें तो यहां भी कोरोना का कहर लगातार जारी है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 1069 नए मामले सामने आए। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 43720 हो गई है, जिसमें से 31123 स्वस्थ हो चुके हैं, तो वहीं 11867 केस अब भी एक्टिव है।

इसके अलावा राज्य में अब तक 530 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि बुधवार को कोरोना के जो नए मामले प्रदेश में सामने आए हैं उनमें देहरादून से 318,  टिहरी गढ़वाल 31, रुद्रप्रयाग 22, ऊधमसिंह नगर से 237, हरिद्वार 127, नैनीताल 119, चमोली 58, उत्तरकाशी 53, पौड़ी गढ़वाल 48, पिथौरागढ़ और बागेश्वर 21-21, वहीं चंपावत से सात मामले सामने आए हैं। जितनी तेजी से देश और प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वह सरकार ही नहीं बल्कि आमजन के लिए भी चिंता की बात है, लिहाजा हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए और फेस मास्क को भी चेहरे पर लगाकर रखना चाहिए, ताकि संक्रमण को रोका जा सके।

यह खबर भी पढ़ें-रूद्रप्रयाग के दरबान सिंह ने अपनी मेहनत से उगा दिया एक मिश्रित जंगल

संवाद365/काजल

54618

You may also like