भारत में कोरोना वायरस के कुल केस 2 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में आए 8,909 नए केस

June 3, 2020 | samvaad365

भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 2 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं। अब भारत में कुल कोरोना वायरस के मामले 207615 हो चुके हैं, पिछले 24 घंटों में देश में 8909 नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 217 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। भारत में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 5815 हो चुकी है।

हाईलाइट्स

पिछले 24 घंटों में 8909 नए कोरोना के मामले आए।

पिछले 24 घंटों में 217 नई मौतें दर्ज की गई।

अब देश में कुल कोरोना के केस 2,07,615 हो चुके हैं।

भारत में अब तक कोरोना से कुल मौत 5,815 हो चुकी हैं।

भारत में अब तक कोरोना से कुल 1,00,303 मरीज ठीक हो चुके हैं।

दुनिया में 7वें नंबर पर भारत

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है, सबसे ज्यादा खराब स्थिति में अमेरिका है, जबकि भारत भी अब इस सूची में 7वें नंबर पर आ चुका है। दुनिया में अभी तक 64,52,391 कोरोना वायरस के केस आ चुके हैं जिनमें से 3,82,479 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-टिहरी: विधायक धन सिंह नेगी ने प्रधानों को बांटे सोडियम हाइड्रो क्लोराइड और स्प्रे मशीन

50461

You may also like