रुद्रप्रयाग आरटीओ के आरआई को हुआ कोरोना, लाइसेंस बनवाने आए लोगों को बैरंग ही लौटाया गया

April 15, 2021 | samvaad365

अगर आप रुद्रप्रयाग आरटीओ कार्यालय में अपना स्थाई यानी कि परमानेंट लाइसेंस बनवाने आ रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है, रुद्रप्रयाग आरटीओ कार्यालय में तैनात संभागीय निरीक्षक प्राविधिक रमेश कुमार अग्रवाल कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, जिस कारण रुद्रप्रयाग आरटीओ में परमानेंट लाइसेंस का कार्य स्थगित कर दिया गया है.

इस दौरान अपना परमानेंट लाइसेंस बनवाने आए दूरदराज के लोगों को मायूस होकर ही वापस लौटना पड़ा.आरटीओ कार्यालय में संभागीय निरीक्षक के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी को नोटिस के माध्यम से चस्पा भी किया गया है. दूरदराज से आए कई लोगों को कार्यालय से वापस लौटाया गया जिसके चलते कई लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली.हालांकि लर्निंग लाइसेंस के कार्य जारी हैं.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें –  भारत में कोरोना का कहर, 24 घंटे में  कुल 2,00,739 नए केस, राज्यों के हालात हो रहे बदतर

60468

You may also like