पार्षद कमली भट्ट ने मंत्री गणेश जोशी के जन्मदिन पर बच्चों को बांटे फल

February 1, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने जन्मदिन पर राजपुर रोड स्थित दृष्टिबाधित संस्थान पहुंचें थे. जहां उन्होंने दिव्यांग छात्र-छात्राओं के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर गणेश जोशी भावुक हो गए थे और उनकी आंखों से आंसू छलक गए. उन्होंने कहा कुछ ही समय में मेरा रिटायरमेंट तय है, लेकिन मेरी इच्छा है कि उसके बाद यहां कुटिया डालकर दिव्यांग बच्चों के साथ अपना समय व्यतीत करूं. साथ ही उन्होंने एनआईवीएच में कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोलने की घोषणा की.

वहीं प्रदेश मंत्री व पार्षद कमली भट्ट ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के जन्म दिन पर बच्चों को फल वितरण कर बच्चों संग मनाया. इस दौरान कमली भट्ट ने कहा कि माननीय कैबिनेट मंत्री आदरणीय गणेश जोशी जी हमेशा गरीबों की मदद करते आ रहे हैं और उन्होंने हमेशा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की हमेश चिंता की है। आज जो कुछ भी वह है अपनी मेहनत काबिलियत और निरंतर जनता की सेवा का परिणाम है और वह हमेशा अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझते है. कभी भी उनके दरबार में कोई भी किसी भी समस्या को लेकर जाता है तो तुरंत उसका निस्तारण हुआ है और हजारों बहनों मातृ शक्तियों का अपार प्यार स्नेह वह आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिलता है। कमली भट्ट ने बच्चों के साथ मिलकर भगवान से प्रार्थना की माननीय मंत्री गणेश जोशी जी हमेशा स्वस्थ रहें और उनकी दीर्घायु की कामना की । इस अवसर पर राजेंद्र चौहान, विजय बद्री, उजला, बीना ,उपासना, गुड्डी रावत अनिरुद्ध भट्ट आदि कई लोग उपस्थित रहे।

वहीं, मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का 65वां जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया. इस अवसर पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरजाघरों में गणेश जोशी की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए नाग मंदिर और राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की गई.

संवाद 365,परी रमोला

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में भी होगा BH Series Number का रजिस्ट्रेशन

85319

You may also like