COVID-19: प्रदेश में कोरोना कहर जारी, मंगलवार को सामने आए कोरोना के 259 नए मामले

July 29, 2020 | samvaad365

देहरादून: मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना के 259 नए मामले सामने आए। जिसके बाद राज्य में अब तक कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 6587 हो चुकी है। जिनमें से 3720 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अभी प्रदेश में 2759 मामले एक्टिव हैं। जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में चल रहा है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। अब तक 71 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालही में तीन लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं इस बीमारी की चपेट में आकर लोग ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन जरूरत है कि ऐसे विकट समय में लोग एहतियात बरतें ताकि इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना चाहिए और साथ ही फेस मास्क का प्रयोग करना चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: आयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद जल-मिट्टी लेकर पहुंचे कर्णप्रयाग

संवाद365/डेस्क

52466

You may also like