Covid-19: प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का रिकवरी रेट, नए मामले बढ़ा सकते हैं चिंता

July 8, 2020 | samvaad365

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अबतक कुल 3230 मामले आ चुके हैं। संक्रमित मरीजों में से 2621 लोग ठीक हो चुके हैं। तो वहीं 538 केस एक्टिव हैं। साथ ही 43 लोग कोरोना से अपनी जान भी गंवा चुके हैं। प्रदेश में जहां कोरोना का रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है वहीं रोजाना आने वाले कोरोना के नए मामले चिंता को बढ़ा भी रहे हैं। प्रदेश में आए दिन कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जो अगर यूं ही तेजी से बढ़ते रहे तो हालात एक बार फिर भयावह हो सकते हैं। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना के मुताबिक 2264 लोगों के सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 2195 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं 69 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हैरान करने वाली बात ये है कि इन संक्रमित मरीजों में से 25 लोग ऊधमसिंहनगर के हैं। जिनमें से दस लोग ऐसे हैं जो पूर्व में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे, जबकि नौ ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे थे, और 6 लोग दिल्ली से वापस लौटे हैं।  कोरोना के रिकवरी रेट को देखते हुए प्रदेश सरकार धीरे-धीरे अनलॉक प्रक्रिया में लोगों को छूट दे रही है, लेकिन अगर इसी तरह प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो एक बार फिर प्रदेश लॉकडाउन की तरफ बढ़ सकता है, इसलिए सभी लोगों का एहतियात बरतना बेहद जरूरी है। चेहरे पर मास्क लगाकर रखना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन इस समय में हर किसी की जिंदगी के लिए बेहद अहम है, इन सभी नियमों का पालन जरूर करें।

यह खबर भी पढ़ें-कोरोना वायरस: गुजरात में कोरोना के 778 नए मामले सामने आये, 17 की मौत

संवाद365/काजल

51631

You may also like