COVID-19 UTTARAKHAND: जानिए जिलेवार लेटेस्ट रिपोर्ट 

June 3, 2020 | samvaad365

बुधवार दोपहर 2 बजे तक उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 23 नए मामले दर्ज किए गए हैं। उत्तराखंड में अब कोरोना वायरस के कुल मामले 1066 हो चुके हैं। बुधवार दोपहर 2 बजे जारी रिपोर्ट के मुताबिक हरिद्वार से 9 केस दर्ज किए गए, चमोली से 4, नैनीताल, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल से 1-1 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही कुल कोविड 19 के मरीजों की संख्या 1066 पहुंच चुकी है।

बुधवार को 7 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं। प्रदेश में अभी भी 795 एक्टिव केस हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 8 हो चुकी है। प्रदेश में कुल 259 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

हाईलाइट्स

बुधवार दोपहर 2 बजे तक नए मामले 23

प्रदेश में कुल कोरोना के मरीज – 1066

प्रदेश में कुल एक्टिव केस – 795

कोरोना से ठीक होकर वापस लौटे मरीज- 259

जिलेवार ये है स्थिति

अल्मोड़ा – कुल केस 63, ठीक हुए 11

बागेश्वर- कुल केस 23, ठीक हुए 6

चमोली- कुल केस 23, ठीक हुए 0

चंपावत- कुल केस 33, ठीक हुए 7

देहरादून- कुल केस 287, ठीक हुए 44

हरिद्वार – कुल केस 86, ठीक हुए 13

नैनीताल – कुल केस 286, ठीक हुए 118

पौड़ी गढ़वाल- कुल केस 38, ठीक हुए 4

पिथौरागढ़- कुल केस 27, ठीक हुए 0

रूद्रप्रयाग- कुल केस 8, ठीक हुए 0

टिहरी गढ़वाल – कुल केस 91, ठीक हुए 5

यूएसनगर – कुल केस 82, ठीक हुए 44

उत्तरकाशी – कुल केस 21, ठीक हुए 7

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-पौड़ी के अनुज बिष्ट: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से बन गए मुर्गी पालक, आज कमा रहे हैं 60 हजार महीना

50479

You may also like