बेटी के हत्यारों को पिछले पाँच साल से तलाश कर रहा पिता ,नहीं मिला इंसाफ

January 5, 2019 | samvaad365

सालों से सरकार और पुलिस प्रशासन के चक्कर काट रहे एक बेबस बाप ने अपनी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत पर हत्या की आशंका जताते हुए सरकार से जांच की मांग की है।

पिता का कहना है कि उनकी बेटी के हत्यारों का अभी तक सुराग नही लग पाया है , उन्होंने प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद आखिरकार अब  थक हारकर बेबस बाप ने आंदोलन की राह पकड़ने की तैयारी कर ली है।

देहरादून जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र लाखामंडल के भटाड गाँव के रहने वाले श्याम दत्त जोशी की दोनों बेटियां देहरादून के डीएवी कॉलेज में साथ रहकर पढ़ाई करती थी, और देहरादून के विजय पार्क मे किराये के कमरे मे रहती थी। जहां पर की संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी बेटी प्रियंका 28 फरवरी 2013 को धूलकोट के जंगल मे मृत पाई गई और आज 5 साल के बाद भी हत्यारों का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई लेकिन दूसरी तरफ पुलिस ने दूसरी बहन को ही  हत्या मामले  में उकसाने के आरोप मे दूसरी बहन को जेल में डाल दिया तो वहीं पूरे प्रकरण में पिता श्याम दत्त जोशी ने कहा कि उन्होंने पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों के चक्कर काट दिए हैं लेकिन पुलिस अभी तक पीड़ित परिवार को इंसाफ नही मिल पाया है जिसके चलते परिवार वालो में कानून व्यवस्था और सरकार के खिलाफ आक्रोश पनप गया है और आंदोलन की चेतावनी भी दे दी है । उन्होंने अपनी बेटी के मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

यह ख़बर भी पढ़े- शारदा बैराज में बिजली बाधित होने से सुरक्षा को लेकर खड़ा हुआ सवाल

यह ख़बर भी पढ़े- शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए मसूरी नगर पालिका ने निकाला ये नया उपाय

देहरादून/संध्या सेमवाल

29395

You may also like