उद्यान विभाग में अनियमितताओं की जांच पर दीपक करगेती ने उठाए सवाल

September 16, 2022 | samvaad365

उद्यान विभाग में कथित अनियमितताओं और उद्यान निदेशक के कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर रानीखेत के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती 13 दिन के आमरण अनशन को साफ करने के बाद कोरोनेशन अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

हालांकि कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि और उद्यान सचिव को उद्यान निदेशालय में कथित अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए हैं और 15 दिन के भीतर जांच आख्या सहित पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने जांच को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि 13 दिन के उनके आमरण अनशन के बाद आखिरकार उद्यान मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं लेकिन अभी भी जांच को लेकर संशय बरकरार है। क्योंकि कृषि मंत्री ने पूर्व में भी उद्यान निदेशक से स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन उद्यान निदेशक की तरफ से अभी तक उसका कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने कहा कि उद्यान निदेशालय में ऐसे अफसर बैठे हैं जो अपने ही विभाग के मंत्री को किसी भी प्रश्न का उत्तर देना उचित नहीं समझते हैं.

उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि जांच प्रभावित ना हो इसके लिए उद्यान निदेशक को या तो पद मुक्त कर दिया जाए या फिर उन्हें जबरन अवकाश पर भेज दिया जाए ताकि उद्यान निदेशालय में हुई कथित अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच हो पाए.

(संवाद 365, संदीप रावत)

ये भी पढ़ें : जैकलीन के बाद अब नोरा की बारी, 200 करोड़ घोटाले में दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ

 

81275

You may also like