देहरादून- अंकिता भंडारी को इंसाफ के लिए कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों का धरना प्रदर्शन

September 28, 2022 | samvaad365

अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर उत्तराखंड में उबाल जारी है. देहरादून में  कांग्रेस के आह्वान पर सर्वदलीय धरना प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में दिए गए धरने में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पूर्व विधायक मनोज रावत शामिल हुए। साथ ही यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी भी अंकिता हत्याकांड को लेकर दिए जा रहे धरने में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अंकिता हत्याकांड से जुड़े साक्ष्यों को छिपा रही है.

उन्होंने कहा कि पीड़ित के परिवार को पीड़ित परिवार को बदनाम किए जाने की कोशिश की जा रही है जो चिंता का विषय है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आपको भी साल में किया गया अंकिता के पिता और एक पुलिस के बड़े अधिकारी के बीच हुई बातचीत को भी सार्वजनिक किया गया। जिससे कि पीड़ित परिवार को बदनाम किए जाने का प्रयास किया जा रहा है, इससे प्रतीत होता है कि दाल में कुछ काला है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का यह कहना कि हमने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिजॉर्ट की बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया है, और दूसरे ही दिन जिलाधिकारी का यह कहना कि हमारे पास इसको लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुए थे और हमने रिजॉर्ट ध्वस्त नहीं कराया है, और अब यह कहा जा रहा है कि रिजॉर्ट ध्वस्त कराया गया है। भाई उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसी हाई प्रोफाइल व्यक्ति को बचाना चाहती है। साथ ही उन्होंने कहा कि रिजॉर्ट के असली मालिक को गिरफ्तार नहीं किया गया है और तो और रिजॉर्ट में अंकिता के कमरे के साथ छेड़खानी करते हुए साक्ष्यों को भी मिटाने की कोशिश की गई है।करन माहरा ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है, इसलिए उन्हें सीबीआई पर पूरा भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच भले ही सीबीआई से हो लेकिन इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज की देखरेख में सीबीआई जांच होनी चाहिए.

(संवाद 365, संदीप रावत)

ये भी पढ़ें :  ‘भाभी जी घर पर हैं’ के एक्टर जीतू गुप्ता के बेटे का निधन

81658

You may also like