देहरादून: IMA ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन… उत्तराखंड लोक कलाकार संरक्षण संघ ने किया रक्तदान

May 17, 2020 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड लोक कलाकार संरक्षण संघ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए IMA ब्लड बैंक में रक्त दान शिवर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने भाग लिया। कुछ समय पूर्व डॉक्टरों ने देहरादून में खून की कमी बताई थी। उस पर कोविद -19 के चलते उत्तराखंड कलाकार संघ ने ब्लड बैंक के डायरेक्टर डॉ-संजय उपरेती से संपर्क किया एवं जानकारी प्राप्त की। उस पर ब्लड बैंक द्वारा ये निर्देश हुआ कि अगर आप खून ख़रीदते हो तो उसके बदले आपको 2 यूनिट खून देना होगा परन्तु, इस पर उत्तराखंड लोक कलाकार संघ ने रक्त दान करने का मन बनाया एवं संघ के कार्यकर्ताओ ने समस्त कलाकारों को ये सूचना प्रदान की गई  संघ से जुड़े कालकार रक्त दान शिविर में भाग लेना चाहते है उन सभी कलाकारों का संघ हार्दिक स्वागत करता है जिस पर दो दिन में 40 कलाकारों ने रक्तदान कर कई लोगों की जान बचाई

जो कलाकार कल तक उत्तराखंड की संस्कृति को अनेक मंचो के माध्यम से सब के मन में राज करता था। आज वो कलाकार रक्तदान कर खुश हैं। इस आशा को लेकर उत्तराखंड कलाकार संघ के समस्त कलाकारों ने भविष्य को देखते हुए समस्त जन मानस को प्रेरणा प्रदान की और इस संकट की घड़ी में अनेक धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों को एकजुट होकर रक्त दान महा दान का संकल्प दोहराने का निवेदन किया है। जिसमें मुख्य उत्तराखंड लोक कलाकार संरक्षण संघ की मुख्य भूमिका रही।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 6 नए मामले कुल संख्या हुई 88

संवाद365

49804

You may also like