देहरादून: जिला स्तरीय विकास प्राधिकरणों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने ली बैठक

February 26, 2021 | samvaad365

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरणों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, हरक सिंह रावत, सचिव शैलेश बगोली,  सुशील कुमार, विनोद कुमार सुमन और उपाध्यक्ष एमडीडीए रणवीर सिंह उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास प्राधिकरणों को स्थगित किये जाने के फलस्वरूप विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में सुनियोजित विकास के प्रति भी ध्यान दिया जाना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में आवासीय भवनों के नक्शे पास कराने की बाध्यता न रहने के कारण इन क्षत्रों में सुनियोजित विकास के लिये व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए कोई सर्वमान्य निर्णय लिया जाना उचित होगा इसके लिये उन्होंने सचिव शहरी विकास को इस सम्बन्ध में शीघ्र अपनी आख्या प्रस्तुत करने को भी कहा है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- 18 मार्च को सरकार जनता को देगी 4 साल का लेखा-जोखा, लच्छीवाला में राज्यस्तरीय कार्यक्रम के साथ सभी विधानसभाओं में होंगे कार्यक्रम

58841

You may also like