देहरादून: राज्य में लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सीएम रावत ने सभी जिलों को दी कुल 110 करोड़ रुपये की स्वीकृति

June 16, 2020 | samvaad365

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोविड- 19 के दृष्टिगत राज्य में लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये तात्कालिक रूप से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को कुल 110 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने गांव/घर लौटे प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों को राज्य सरकार पूरी मदद कर रही है। उनके व्यापक हित में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई है। इसके तहत आसान शर्तों के अधीन उन्हें अपेक्षित धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। यही नहीं विभिन्न विभागों के स्तर पर संचालित स्वरोजगार योजनाओं को भी इससे जोड़ा गया है।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड से बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का था खास रिश्ता, सुशांत की मौत से गमगीन हुआ उत्तराखंड

संवाद365

50862

You may also like