Dehradun: खाली कराई जा रही कनॉट पैलेस LIC बिल्डिंग, करीब 18 संपत्तियां कराई जानी है खाली

September 21, 2022 | samvaad365

देहरादून। चकराता रोड कनॉट पैलेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग के एक हिस्से को खाली कराने का काम शुरू हो गया है। यहां सुबह से भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए थे। एलआईसी के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। इधर प्रभावित व्यापारी और व्यापारी संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। मौके पर तनावपूर्ण स्थिति है। विरोध के बीच कुछ दुकान और गोदाम को सील किया गया है। करीब 18 संपत्तियां खाली कराई जानी हैं। इसमें दुकानें, आवास और गोदाम शामिल हैं।

चकराता रोड पर कनॉट प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग में कोर्ट ने जितना हिस्सा खाली कराने का आदेश दिया है, उसमें बुधवार को कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ ने बताया कि एलआईसी की कार्रवाई के लिए फोर्स उपलब्ध है। बता दें कि देहरादून के चकराता रोड पर कनॉट प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग जर्जर भवन श्रेणी में है। लंबे समय से इसे खाली कराए जाने की कवायद एलआईसी कर रहा है। पहले चरण में 14 संपत्तियां (आवास और दुकानें) खाली कराई जानी हैं। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट से आदेश हुआ है। इसे लेकर बीते दिनों 21 सितंबर की तिथि तय की गई थी। उधर, कार्रवाई की तिथि नजदीक आते ही बल्डिंग में जिन लोगों हटाया जाना हैं वह परेशान हैं।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : राजीव गाँधी स्टेडियम में आज खेला जायेगा पहला मैच, वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स होंगे आमने सामने

81468

You may also like