देहरादून: डाॅ निशंक ने लॉन्च की तीन पहल… पढ़ें पूरी खबर…

January 13, 2020 | samvaad365

देहरादून: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक ने ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता हेतु तीन महत्वपूर्ण पहलों को लांच किया. तकनीकी शिक्षा में शिक्षक प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और राष्ट्रीय शैक्षिक गठबंधन प्रौद्योगिकी को डाॅ निशंक के द्वारा लांच किया गया.

अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए कुशल मानव संसाधन तैयार करने के लिए तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा इन उत्कृष्ट पहलुओं का स्वागत करते हुए डॉ० निशंक ने विश्वास जताया कि इन कार्यक्रमों से तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा. इस अवसर पर ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय द्वारा 75 आशीर्वाद छात्रवृत्ति की घोषणा की गई. आपको बता दें कि डॉ० निशंक के मुख्यमंत्री काल में आशीर्वाद कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया गया था.

इस दौरान उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि डॉ० निशंक के मानव संसाधन विकास मंत्री बनने से पूरा उत्तराखंड गौरवान्वित हुआ है, उन्होंने डॉ० निशंक से प्रदेश में केंद्रीय योजनाओं के तहत अधिक धनराशि आवंटित करने का आग्रह किया.  डॉ० निशंक ने इस अवसर पर ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में शैक्षिक उत्कृष्टता की प्रशंसा की.

इस अवसर पर एआईसीटीई  के अध्यक्ष अनिल सहस्त्रबुद्धे और सचिव डॉ० राजीव भी उपस्थित रहे. डॉ० निशंक ने उत्तराखंड में अटल नवाचार अकादमी स्थापित करने की घोषणा की, उन्होंने कहा की देवभूमि उत्तराखंड ज्ञान की भूमि है और यहां पर नवाचार अकादमी से न केवल प्रदेश बल्कि अन्य पड़ोसी राज्य भी लाभान्वित होंगे.

यह खबर भी पढ़ें-गाजियाबाद: नहीं कहा नमस्ते तो दो टीचरों ने कर दी छात्र पिटाई

यह खबर भी पढ़ें-CAA किसी के साथ भेदभाव नहीं करता: निशंक

संवाद365/मोहित पोखरियाल

45483

You may also like