देहरादून: दून में मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, माताश्री मंगला जी ने किया शुभारंभ

April 21, 2019 | samvaad365

लक्ष्मी नारायण पंचमुखी सिंदुरिया हनुमान मंदिर आराघर में श्रद्धापूर्वक भगवान हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। बात दें की हनुमान जन्मोत्सव के इस कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन  के संस्थापक माताश्री मंगला जी और भोले जी महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं कार्यक्रम में देहरादून के  महापौर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे। हनुमान जन्मोत्सव भजन संध्या का माता श्री मंगला जी और भोले जी महाराज द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया। जिसके बाद मंदिर समिति द्वारा किर्तन भजन किये गए और  राम भक्त हनुमान के भजनों से श्रद्धालुओं ने खूब लुत्फ  उठाया।

 

वहीं हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हंस फाउंडेशन की संस्थापक माताश्री मंगलाजी ने कहा की  भगवान राम के प्रिय भक्त हनुमान जन्मोत्सव का ये भजन संध्या प्रेरणादायक है। साथ ही उन्होंने कहा की भगवान पर विश्वास होना आवश्यक है। उन्होंने मंदिर समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि वो अगले वर्ष भी इस भजन संध्या में शामिल होने की कोशिश करेंगी।

वहीं हनुमान जन्मोत्सव के इस पर्व पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया की भारत ही नहीं बल्कि विश्व में हनुमान जयंती मनायी जाती है, और भगवान हनुमान का सभी पर आशीर्वाद रहता है। साथ ही उन्होंने कहा की हनुमान जयंती के इस पावन पर्व पर वो भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने आए हैं। इस दौरान प्रधान पण्डित विष्णु प्रसाद भट्ट ने बताया की हनुमान भगवान शिव के 11वें अवतार है, और सुबह से ही भगवान हनुमान का सिंदूर लेपन से श्रृंगार किया गया है, और हनुमान जी को चांदी का चोला अर्पित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया की हनुमान जन्मोत्सव के इस पर्व पर हनुमान चालीसा का पाठ, राम नाम की माला का जाप किया गया है।

वहीं इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रदीप वालिया ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के इस पावन पर्व पर सुबह से ही पूजा पाठ किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया की मंदिर समिति के इस कार्यक्रम में भजन संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोलेजी महाराज और माताश्री मंगलाजी द्वारा किया जाएगा। साथ ही मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया की हनुमान जयंती के इस पर्व पर सुबह से ही भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की जा रही है, और राम भक्त हनुमान को याद किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया की इस भजन संध्या के कार्यक्रम में श्रद्धालुओं द्वारा खूब लुत्फ उठाया गया। भगवान हनुमान की कृपा रही तो हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-बेतालघाटी में पहली बार बेतालेश्वर कौतिक मेले का आयोजन, संजय शर्मा रहे मुख्य अतिथि

यह खबर भी पढ़ें-ईस्टर पर धमाकों से दहला श्रीलंका, 6 जगहों पर हुआ बम ब्लास्ट

देहरादून/जगमोहन आजाद
36983

You may also like