देहरादून: भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने विशेष सभा का किया आयोजन

June 22, 2022 | samvaad365

🌑संगठन की विचारधारा लोगों तक पहुंचाएं भावाधस के कार्यकर्ता: अजय बिरला।
🌑देहरादून के खेवनहार होगे वीर संजय बिरला जी, देहरादून के जिला अध्यक्ष मनोनीत।
🌑कार्यकर्ताओ ने लिया सामाजिक उत्थान का लिया संकल्प, बोले- वाल्मीकि समाज का सबसे बड़ा संगठन है भावाधस।
🌑देहरादून प्रेस क्लब मे सम्पन्न हुई भावाधस की जिला कार्यसमीति की बैठक

Dehradun news: संगठन विस्तार के साथ दिनांक 19 जून 2022 रविवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज रजि०भावाधस की एक विशेष सभा भगवान वाल्मीकि महाराज जी के पावन मूल मंत्र व मुक्तिमाला के जाप से प्रेस क्लब देहरादून में सम्पन्न हुई, जिला कार्यसमिति की बैठक में वीर श्रैष्ठ प्रदीप ढिलौड जी राष्ट्रीय संयुक्तमंत्री, वीर श्रैष्ठ अमर बेनिवाल जी प्रदेश महामंत्री उत्तराखण्ड, वीर सोहनसिंह जी वरिष्ठ कार्यकर्ता वीर संदीप कांगडा जी जिला अध्यक्ष हरिद्वार, आदि पदाधिकारी मुख्य रुप से शामिल हुए।

इस अवसर पर देहरादून आगमन पर सहारनपुर से मुख्य रूप से पहुंचे भावाधस के राष्ट्रीय संचालक वीर श्रेष्ठ अजय बिरला जी का स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा बुक्का भेंट कर स्वागत किया गया सभा मे समाज की एकजुटता आपसी सामंजस्य और सामाजिक सहयोग पर विस्तृत चर्चा की गई। सभा में समाज को आगे बढ़ाने के लिए बैठक को संबोधित करते हुए भावाधस के राष्ट्रीय संचालक ने कहा कि समाज के उत्थान व विकास के लिए वाल्मीकि समाज का धार्मिक सामाजिक, राजनैतिक और शैक्षिक स्तर ऊंचा उठाना जरुरी है जिसके लिए संगठन अपने जन्म काल से ही समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए देश के विभिन्न प्रदेशों में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की विचारधारा लोगों तक पहुंचाएं, उन्होंने संविधानिक अधिकारो की चर्चा करते हुए कहा कि वाल्मीकि समाज को आरक्षण का लाभ नहीं मिला है उन्होने पंजाब हरियाणा कि तर्ज पर वाल्मीकि समाज को पचास प्रतिशत आरक्षण लागू करने की प्रदेश सरकार से मांग की उन्होंने वाल्मीकि समाज से अपने मान सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूक होकर इकठ्ठे होने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जनपद देहरादून के विभिन्न क्षेत्रो से सामाजिक कार्यकर्ताओ बुद्धि जीवियो और युवाओं ने सभा मे शिरकत की साथ ही उपस्थित वक्ताओं ने भावाधस द्वारा समाज हित में चलाए जा रहे जन जागरण की प्रशंसा की। इस अवसर पर वीरांगी सविता बोहत डॉली, जिला अध्यक्षा महिला विंग, बोबीनाथ केशला, विजय कुमार, सोमपाल, अजय कुमार, देवेंद्र सेमवाल, विजय बिरला, क्रितिक बिरला आदि वीर मुख्य रुप से शामिल हुए।

संवाद 365, दिनेश कुमार

यह भी पढ़ें- देहरादून : आय से अधिक संपत्ति के मामले में आईएएस रामविलास यादव विजिलेंस के सामने पेश

77469

You may also like