देहरादून : SGRR विवि में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस

November 27, 2022 | samvaad365

दिनांक २५ नवम्बर २०२२ को देहरादून के प्रसिद्ध शिक्षाविध्यापीठ श्रीगुरूरामराय विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित स्कूल ऑफ एजुकेशन के विद्याथियों द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया गया | श्री गुरूरामराय विश्वविद्यालय समय समय पर महिला सम्बन्धी विषय पर कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है व सामाजिक मुद्दों पर सार्थक पहल करता है . शिक्षाविध्यापीठ श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत देवेंद्रदास जी महाराज  व कुलपति प्रो. यू . एस रावत ने सदेव महिलाओं को समाज की नीवं कहा है ,महिलाओं पर होने वाली किसी भी प्रकार की हिंसा समाज का सबसे निक्रष्ट अपराध है | शिक्षा के माध्यम से एन अपराधों को समाप्त किया जा सकता है |

स्कूल ऑफ एजुकेशन अपनी अध्यापन गतिविधियों को विस्तारित करते हुए सामाजिक  मुद्दों पर विधार्थियोका मार्गदर्शन करता है| गुरू राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एजुकेशन ने इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया . कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल ऑफ एजुकेशन की डीन प्रो. मालविका सती कांडपाल , HODB.Ed डॉ बलबीर कौर , प्रो. आनंद कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया व सरस्वती वंदना के बाद विधार्थियो ने महिला हिंसा पर नुक्कड़ नाटक का प्रदशर्न किया गया | शिवांश व नताशा ने नृत्य की प्रस्तुती की |

आमंत्रित अतिथि डीन मानविकी प्रो. सरस्वती काला व जन संचार विभाग की डॉ. आशा बाला ने अपने आशीष वचनों से विधार्थियो का मार्गदर्शन किया | स्कूल ऑफ एजुकेशन की डीन प्रो. मालविका सती कांडपाल ने अपने विचारो द्वारा विधार्थियो में सकारात्मकता का संचार किया | कार्यक्रम के अंत में HOD B.Ed डॉ बलबीर कौर ने अपने आशीष वचनों द्वारा सभी विधार्थियो का उत्साहवर्धन किया |डॉ रेखा ध्यानी , राखी चौहान ,डॉ ऋतू ,डॉ प्रियंका ने निरंतर नुक्कड़ नाटक  व कार्यक्रम के लिए छात्राओं का मार्गदर्शन किया जिससे छात्राओं ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन  किया |B.Ed के  नताशा , लक्ष्मी , रिया , अनन्या, आरती, श्वेता,पियूष ,पूनम, ममता , नेहा  आदि ने अन्तराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस कार्यक्रम  में भागेदारी की |

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें :  पौड़ी : हिंदू छात्र के कमरे के बाहार लगा मिला ‘सर तन से जुदा’ का पोस्टर, हिन्दू संघठनों ने जताया विरोध

83531

You may also like