देहरादून- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ किया विधानसभा घेराव

November 30, 2022 | samvaad365

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा का घेराव किया. जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि इस प्रदर्शन के माध्यम से हम सरकार से कहना चाहते हैं कि पावटा से बल्लूपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 72 किलोमीटर के अंतर्गत होने वाली भूमि के अधिग्रहण को लेकर एक गजट नोटिफिकेशन निकाला जाए जिसमें निम्न काश्तकारों को मुआवजे का भुगतान किया जा सके जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को पिछले काफी समय से तहसील विकासनगर से लेकर जिला भूमि अर्जन अधिकारी के कार्यालय के चक्कर कटवाए जा रहे हैं जिससे वह खुद और उनका परिवार काफी तनाव की स्थिति से गुजर रहा है. इसके लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जिला मुख्यालय पर कई बार प्रदर्शन भी किया है.

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व प्रभावित लोग जिलाधिकारी देहरादून से लिखित वार्ता मैं आदेश होने के बाद के बाद भी 1 सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा समय सुनिश्चित न किए जाने के बावजूद प्रभावितों में भारी रोष व्याप्त है वहीं उन्होंने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी किसान सभा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर पिछले 10 वर्षों से सभावाला ग्राम पंचायत की खतौनी को नियम अनुसार परिवर्तन की मांग की जाती रही है किंतु तहसील प्रशासन द्वारा इस मांग की जानबूझकर अनदेखी की गई है लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है हमारी पार्टी मांग करती है कि जल्द से जल्द यदि हमारी मांगों पर सरकार उचित कार्रवाई नहीं करती है तो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी उत्तराखंड के अंदर तमाम जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी।

(संवाद 365, दिनेश कुमार)

यह भी पढ़ें :   सत्र के दूसरे दिन उत्तराखंड क्रांति दल का विभिन्न मुद्दों को लेकर किया विधानसभा घेराव

83627

You may also like