देहरादून: सीएम रावत और आखाड़ा परिषद के संतों की बैठक… महाकुंभ मेला 2021 पर हुई चर्चा

June 22, 2020 | samvaad365

देहरादून: रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व अखाङा परिषद के संत महात्माओ ने सीएम आवास में आयोजित बैठक में महाकुम्भ मेला 2021 के संबंध में विचार विमर्श किया। अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरीगिरी जी महाराज ने बताया कि उनकी सभी अखाङो के संतों के साथ चर्चा हुई है। सभी ने इस बात पर सहमति दी है कि ज्योतिष गणना के अनुसार महाकुम्भ मेले का आयोजन निर्धारित समय पर ही हो। इसका स्वरूप क्या होगा, किस स्तर तक होगा, इस पर सरकार द्वारा अगले वर्ष फरवरी माह में तत्कालीन परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिया जाए। मुख्यमंत्री ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परम्पराओं का ध्यान रखते हुए अगले वर्ष कुम्भ मेले का आयोजन समय पर होगा। परंतु आगामी फरवरी माह में उस समय की परिस्थितियों के अनुरूप संत महात्माओ के मार्ग दर्शन से मेले के स्वरूप के बारे में निर्धारित किया जाएगा। स्थाई प्रकृति के निर्माण कार्य चलते रहेंगे। बैठक में महंत नारायण गिरी जी महाराज, महंत महेशपुरी जी महाराज सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/watch?v=LiAxr_N6UrM

यह खबर भी पढ़ें-दुनिया को अलविदा कह गए लोकगायक जीत सिंह नेगी, उत्तराखण्ड के लोक गीत संगीत के युग का हुआ अंत

संवाद365

51043

You may also like