देहरादून- इंटर्न के तौर पर जापान जाएंगी रूद्रप्रयाग की नेहा, लर्नेट स्किल्स से किया कौर्स

May 16, 2022 | samvaad365

कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य कर रही संस्था लर्नेट स्किल्स के द्वारा रुद्रप्रयाग जिले की तिलड़ी गांव की रहने वाली नेहा टम्टा को टीआईटीपी टेक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम, के तहत इंटर्न के तौर पर जापान भेजा जा रहा है.  इसी उपलब्धि को लेकर लर्नेट स्किल संस्था ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें नेहा को सम्मानित भी किया गया. नेहा ने लर्नेट संस्था से जापानी भाषा के साथ साथ एन5 एवं एन4 के सर्टिफिकेट की तैयारी भी की इसी संस्था के द्वारा उसको केयरगिवर का प्रशिक्षण भी दिया गया.  नेहा ने अपने पहले प्रयास में ही जापानी भाषा की एन5 एवं एन4 लेवल के सर्टिफिकेट की परीक्षा सन 2018 में पास कर ली थी. 2018 में ही उनका चयन जापान के लिए हो गया था लेकिन कोविड के चलते वो जापान नहीं जा पाई लेकिन अब उन्हें जापान भेजा जा रहा है.

बेटी की इस उपलब्धि को लेकर नेहा के माता पिता ने भी खुशी जाहिर की इस कार्यक्रम में उन्हें भी बुलाया गया और सम्मानित किया गया. दरअसल 2017 में भारज जापान के बीच द्विपक्षीय सहयोग के तहत जापान ने 3 से 5 साल की अवधि के लिए नौकरी या प्रशिक्षण लेने के लिए दो लाख से ज्यादा इंटर्न को स्वीकार करने की बात कही थी. लर्नेट स्किल्स की ट्रेनर आशीषा ने भी नेहा की तारीफ करते हुए कहा कि उनके अंदर सीखने की ललक हमेशा ही देखने को मिलती थी तो वहीं लर्नेट संस्था के डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर अनिल वर्मा और डीएवी कॉलेज की लॉ एचओडी पारूल दीक्षित ने भी लर्नेट संस्थान के इस प्रोजेक्ट की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के प्रोजेक्ट से प्रतिभाओं को भी एक मंच मिलता है.

वहीं लर्नेट स्क्लि्स के सहायक उपाध्यक्ष रमेश पेटवाल ने कहा कि नेहा उत्तराखंड के पहाड़ी जिले रुद्रप्रयाग की रहने वाली गरीब घर की लड़की हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है। हम यह सुनिश्चित करते हैं, कि हम उनके सपनों को प्राप्त करने मे एवं सक्षम बनाने में कोई कसर ना छोड़े. लर्नेट स्किल्स स्कूलनेट इंडिया और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन के बीच एक संयुक्त उद्यम है। यह देश की सबसे बड़ी ैस्किल डेवलपमेंट कंपनी है, जिसने 143 जिलों को कवर करते हुए 21 राज्यों में फैले कौशल के 150 से ज्यादा संस्थानों के नेटवर्क के माध्यम से 20 से ज्यादा क्षेत्रों और 95 से ज्यादा ट्रेड में लगभग 2.1 मिलियन युवाओं को प्रशिक्षित किया है।

संवाद 365,ज्योत्सना

यह भी पढ़ें-सीतावनी जोन में पर्यटको के साथ गाइड ले जाना हुआ कंपलसरी, विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने टेड़ा गेट में की इसकी शुरुआत

 

75963

You may also like