देहरादून: निजी चिकित्सकों की टीबी उन्मूलन के लिए कार्यशाला का आयोजन

January 24, 2021 | samvaad365

जिला क्षय नियन्त्रण सीमित, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड सरकार और जीत कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में निजी चिकित्सकों की टीबी उन्मूलन हेतु कार्यशाला का आयोजन होटल पर्ल एव्यून, रिंग रोड देहरादून में किया गया.

कार्यशाला का उद्घाटन देहरादून के मुख्य चिकित्सक अधिकारी डाॅ0 अनूप डिमरी, राज्य क्षय नियन्त्रण अधिकारी डाॅ0 मंयक बडोला, आई0एम0 इण्डियन मेडिकल एसोसिऐशन के अध्यक्ष डाॅ0 अमित सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया.

कार्यक्रम में मंयक बडोला ने राज्य में चल रहे राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और निजी चिकित्सकों की सक्रिया सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया. डाॅ0 बडोला ने कहा कि निजी चिकित्सक द्वारा जब भी किसी मरीज का इलाज किया जा रहा हो तो इसका निक्षय एन्ट्री आवश्यक कराये और इलाज पूरा होने पर मरीज का आउट कम भी जरूर डालें जिससे मरीज की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके.

मुख्य चिकित्सक अधिकारी डाॅ अनूप डिमरी ने भी देहरादून में सबसे अधिक टीबी नोटिफिकेशन करने के लिए डाॅ0 संजय सरीन सम्मनित किया गया। डाॅ डिमरी द्वारा बताया गया वर्ष 2024 तक प्रदेश में टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिये निजी चिकित्सकों अधिकारियों की सहभागित बहुत आवश्यक हो जाती है।

कार्यक्रम में डा0 वागेश काला, मुख्य चिकित्सक अधीक्षक कोटद्वार अस्पताल, डाॅ सुधार पाण्डेय, जिला क्षय नियन्त्रण अधिकारी देहरादून, डाॅव विकास सभरावाल श्रीमती रीता मिश्रा, प्रशान्त चैधरी, अनिल सती, सूरज रावत, अंकूर नेगी, श्री बृहस्पति कोटियाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.

(संवाद 365/डेस्क)

57887

You may also like