देहरादून- ऑर्थोपेडिक सर्जन ने 102 वर्षीय महिला की सफल सर्जरी

April 30, 2022 | samvaad365

ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर तुषार कोहली ने 102 वर्षीय महिला का हीप ट्रांसप्लांट करके सफल सर्जरी को अंजाम दिया। इससे भी बड़ी बात है कि महिला के ऑपरेशन को उन्होंने मात्र 21 मिनट में अंजाम दिया। देहरादून के हरी राम कोहली मेमोरियल अस्पताल में चिकित्सकों ने 102 वर्षीय वृद्धा का कूल्हा प्रत्यारोपण करते हुए सफल सर्जरी को अंजाम दिया है, इसके बाद वृद्धा स्वस्थ है, और वाकर के सहारे चल रही है। बता दें कि कौलागढ़ रोड निवासी बिप्ता देवी को कुछ दिनों पूर्व बाथरूम में गिरने से कूल्हे की हड्डी टूट गई, जिस कारण वह चल नहीं पा रही थी। जिसके बाद वृद्धा के परिजनों ने आनन-फानन में वृद्धा को हरिद्वार रोड स्थित हरी राम कोहली मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तुषार कोहली ने वृद्ध महिला की सर्जरी की उन्होंने बताया कि महिला की उम्र 102 वर्ष है और इस उम्र में सर्जरी करना बहुत कठिन होता है। वही उनके पिता डॉ हरीश कोहली ने कहा कि डॉ तुषार ने जो सर्जरी किए वह काफी दुर्लभ है और आधुनिक तरीकों से सर्जरी को अंजाम दिया गया है उन्होंने यह भी बताया कि बड़े-बड़े अस्पतालों में इस सर्जरी के 10 गुना दाम लिए जाते हैं लेकिन उन्होंने वृद्धा की सर्जरी मिनिमम चार्जेस में की है।

संवाद 365,संदीप रावत

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़ जिला में सैनिक बोर्ड की त्रैमासिक बैठक, सैनिक और उनके आश्रित से जुडी समस्याओं का निराकरण करने के दिए निर्देश

75166

You may also like