कोरोना संकट में फोटोग्राफर्स की मदद के लिए आगे आया देहरादून फोटोग्राफर्स एसोसिएशन, जरूरतमंदों को दिया राशन

May 4, 2020 | samvaad365

ऐतिहासिक धरोहरों के लिए विख्यात देहरादून में फोटोग्राफी का भी अपना इतिहास है, बदलते परिवेश और समय के साथ साथ फोटोग्राफी यहाँ भी शौक के साथ साथ रोज़गार का भी साधन बन गई। इस शहर में आज भी जाने माने फोटोग्राफर रहते हैं जिन्होंने देश विदेश में इस क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, आज इस शहर में बहुत से फोटोग्राफर्स इस क्षेत्र में अपने शौक पूरे करने के साथ साथ ही इसे अपना रोज़गार भी बना चुके हैं, अन्य क्षेत्रों की तरह इस कला के क्षेत्र में भी फोटोग्राफर्स को असंगठित होने के कारण बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था, साल 2019 के अप्रैल महीने में देहरादून फोटोग्राफर्स एसोसिएशन नाम की एक नॉन प्रॉफिट संस्था को रजिस्टर्ड करवाया गया, जिसमे सभी फोटोग्राफर ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया,

कोरोना की इस वैश्विक महामारी में भी डीपीए ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया, इस संकट की घडी में जहाँ सभी रोज़गार और व्यवसाय बंद हो गए, तो फोटोग्राफर्स भी संघर्ष करते दिखाई दिए, अधिकांश फोटोग्राफर्स का व्यवसाय विवाह और अन्य समारोहों से चलता है, जो की पूर्णतः बंद हो चुका है। ऐसे में डीपीए ने आगे आकर आपसी सहयोग से जरूरतमंद फोटोग्राफर को राशन आदि सामग्री पहुंचा कर  मदद की है, साथ ही गरीब परिवारों, जरुरतमंदो, कोरोना वारियर्स की सेवा भी की हैं. डीपीए के प्रधान बीरेंद्र रावत, और सचिव अजय लाल के नेतृत्व में रोज़ाना 2 रसोइयों के माध्यम से भोजन और पेय व्यवस्था की जा रही है। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर इसका सफल वितरण किया जा रहा है। जिनमे एक रसोई घंटाघर पर और दूसरी क्लेमेंटाउन में संचालित की गई। कोविड 19 के इस मुश्किल समय में डीपीए ने अपनी भूमिका को समझा और जरूरतमंदों की मदद की।

अमित गुसांई/संवाद365

49334

You may also like