मुसीबत की घड़ी में देहरादून पुलिस ने उठाया प्लाज्मा दान करने का बीड़ा

May 3, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड पुलिस का राजधानी देहरादून में एक सराहनीय और काबिले तारीफ काम सामने आया है, कोविड संक्रमित मरीजों की जान बचाने के लिए पुलिस ने प्लाज्मा दान का सराहनीय कदम उठाया है। इस दौरान 64 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने प्लाज्मा दान करने की इच्छा जताई दरअसल कोरोना काल में कर्तव्यनिष्ठा और दृढ़ता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दौरान कई पुलिसकर्मी भी संक्रमित भी हुए उपचार के बाद ठीक होकर दोबारा अपने कर्तव्यों पर लौटे है ।इस दौरान उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गई । अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए बनी SOP के अनुसार खुद का बचाव करते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने के निर्देश दिए लोगों की सहायता के लिए स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया गया ।

संवाद365 , डेस्क

यह भी पढ़े –मथुरा वृंदावन में स्कूटी में रखकर बेची जा रही शराब अवैध रूप से शराब ,वीडियो हो रहा वायरल

61121

You may also like