देहरादून: प्रदेशवासियों को गर्मियों के मौसम में बिजली कटौती से मिलेगा निजात

April 19, 2019 | samvaad365

गर्मियों के मौसम में इस बार प्रदेशवासियों को विद्युत कटौती से कुछ हद तक निजात मिलने की उम्मीद है जिसके लिए उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन मई माह से बिजली बैंकिंग करने जा रही है जिसके लिए यूपीसीएल ने टेंडर आवंटित कर दिया है जिसमें उड़ीसा राज्य को यूपीसीएल एक मई से बिजली बेचेगा और जरूरत के दौरान विभाग उड़ीसा से बैंकिंग के बदले करीब 7 फीसदी बिजली अधिक लेगा। आपको बता दें कि राज्य में हुई बर्फबारी और बारिश से यहां की नदियों में पानी का लेवल अच्छा होने के चलते राज्य की जलविद्युत परियोजनाओं से बिजली प्लस में मिल रही है जिसके चलते अब यूपीसीएल बिजली बैंकिंग करने जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तरकाशी: माता श्री मंगला जी के इस कार्य से 70 साल बाद चमक उठे ग्रामीणों के चेहरे

यह खबर भी पढ़ें-खटीमा: बारिश होने की वजह से फसल हुई खराब

देहरादून/काजल

36938

You may also like