देहरादून: जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जन्मदिन पर लॉन्च हुआ सुर कोकिला मीना राणा का गीत

September 18, 2020 | samvaad365

देहरादून: गुरूवार को जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण का जन्मदिन था, उत्तराखंड की जागर शैली को एक अलग पहचान दिलाने वाले प्रीतम भरतवाण का योगदान उत्तराखंडी गीत संगीत जगह में काफी विशेष है। उनके इसी विशेष योगदान के चलते उन्हें पद्म श्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया था। प्रीतम भरतवाण के जन्म दिन के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

वहीं प्रीतम भरतवाण के जन्मदिन के मौके पर उत्तराखंड की सुर कोकिला कही जाने वाली लोकगायिका मीना राणा और उनके पति संजय कुमोला भी प्रीतम भरतवाण को शुभकामनाएं देने पहुंचे। इस मौके पर मीना राणा के नए गीत का भी विमोचन किया गया। मीना राणा का यह नया गीत एक भजन है। यह भगवान गणेश का भजन है जिसका विमोचन प्रीतम भतरतवाण के द्वारा किया गया। यह भजन मीना राणा आॅफिशियल यूट्यूब चैनल पर लांच किया गया है।

https://youtu.be/2TnxBvaSkhk

मीना राणा का नया भजन जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जन्म दिन पर लांच किया गया तो लोगों ने भी इस गीत की प्रशंशा की, इस गीत को मीना राणा ने गाया है जिसमें संगीत संजय कुमोला के द्वारा दिया गया है। आप भी इस गीत को मीना राणा आॅफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा, फीस देने के लिए स्कूल बना रहा दबाव

संवाद365

54440

You may also like