देहरादून: 1 मई से फिर शुरू होगा 108 का संचालन

April 20, 2019 | samvaad365

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने में रीढ़ की हड्डी कही जाने वाली 108 आपातकालीन सेवा का संचालन अगले माह की 1 तारीख से नयी कम्पनी के द्वारा किया जाना है जिसको लेकर नयी कम्पनी के द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति भी की जा रही है वहीं दूसरी और वर्तमान में कार्यरत लगभग 900 फील्ड कर्मचारियों के रोजगार पर संकट मंडराने लगा है।

अपनी नौकरी का खतरा महसूस होते देख कर्मचारियों ने शासन और सरकार से गुहार भी लगायी है। वहीं 108  के कर्मचारी  संघ के प्रदेश सचिव विपिन जमलोकी की मानें तो अभी तक इनकी नौकरी को लेकर किसी ने भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। जिसको देखते हुए इन कर्मचारियों ने सरकार को 23 अप्रैल तक का वक्त दिया है उसके बाद 24 अप्रैल को बीएमएस के बैनर तले कार्यबहिष्कार कर परेड ग्राउण्ड से सचिवालय कूच करेंगे इनकी मुख्य मांगे है नयी कम्पनी में सभी  कर्मचारियों को वर्तमान में मिल रहे वेतन भत्ते के साथ ही समायोजित किया जाये अन्यथा इस स्थिति में कर्मचारी अपने हितों की रक्षा के लिए  किसी भी हद तक जाने को मजबूर होंगे।

यह खबर भी पढ़ें-घायल धाविका गरिमा जोशी की मदद लिए आगे आएं समाजसेवी माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोले जी महाराज  

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: ट्रेन से टकराकर दो हाथियों की मौत

देहरादून/कुलदीप

36955

You may also like