देहरादून: सड़कों पर आवारा घूम रहे हैं पशु, नगर निगम का एक्शन

May 17, 2019 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी दून में शहर के बीचोबीच आवारा पशुओं के कारण लगातार यातायात अवरुद्ध होने के साथ ही दुर्घटनाएं भी हो रही हैं जिसके चलते नगर निगम ने शहर से रोज ही आवारा पशुओं को पकड़ कर निगम के कांजी हाउस में रखने का काम शुरू कर दिया है नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि उनके द्वारा टीमें बनाकर रोज ही 7 से 8 पशुओं को पकड़ा जा रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि निगम के पास केवल 70 से 80 पशुओं के रखने की क्षमता है परंतु अब तक उनके द्वारा 200से अधिक पशुओं को पकड़ा जा चुका है वहीं उन्होंने बताया कि कुछ डेयरी संचालक और लोगों के द्वारा जो पशु दूध देना बंद कर देते हैं उनको सड़क पर छोड़ दिया जाता है शीघ्र ही उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी डेयरी संचालकों द्वारा गोबर को नालियों में बहने पर भी संबंधित विभाग को कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: चारों धामों की यात्रा शुरू, जल्द खुलेंगे भगवान रुद्रनाथ के कपाट

यह खबर भी पढ़ें-ध्यान गुफा… अगर आप केदारनाथ आ रहे हैं तो इसके बारे में भी जान लीजिए ….

संवाद365/काजल

37659

You may also like