देहरादून: पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में दून के तीन छात्रों का चयन

January 18, 2020 | samvaad365

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी को तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में छात्र-छात्राओं से परीक्षा पे चर्चा करेंगे। अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती के अनुसार उत्तराखंड से 11 बच्चे इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम में राजधानी देहरादून से तीन छात्रों का चयन हुआ है। जिसमें आईएमए स्थित केंद्रीय विद्यालय की बारहवीं कक्षा की छात्रा आयुषी रावत, जवाहर नवोदय विद्यालय शंकरपुर सहसपुर में कक्षा नौ की छात्रा राधिका भंडारी और रायवाला कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्र हर्षवर्धन शामिल हैं।

इन छात्रों में पीएम मोदी से मिलने को लेकर खासा उत्साह है। वहीं परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को सभी विद्यालयों में सुनाए एवं दिखाए जाने की व्यवस्था की जाएगी। इसे लेकर सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्यों के शिक्षा मंत्रियों से किसी भी स्कूल में उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपेक्षा की है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज काशीपुर से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की सहमति दी है। अपर राज्य परियोजना निदेशक ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तर से की गई व्यवस्थाओं से संबंधित व्यय जनपद स्तरीय प्रबंधन मद से किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी: बुरांसखंडा में तूफान से हुआ था नुकसान… विधायक ने वितरित किए मदद के चेक

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/काजल

45719

You may also like