अरूषि निशंक को शिकागो में मिला ‘ग्लोबल वूमेन अवार्ड 2020’

March 3, 2020 | samvaad365

केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक की बेटी अरुषि निशंक को सात समुद्र पार अमेरिका की धरती शिकागो में टॉप 20 ग्लोबल वूमेन अवार्ड से नवाजा गया है, यूएस कांग्रेसनल डैनी के डेविस और अमेरिकन मल्टी एथिकल गठबंधन के संयुक्त तत्वाधान में शिकागो में आयोजित अमेरिकी वूमेन डे सेलिब्रेशन के तहत भारत की युवा, गंगा एवं पर्यावरण एक्टिविस्ट अरुषि निशंक को टॉप 20 ग्लोबल वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड 2020 प्रदान किया गया.

यूएस कांग्रेसनल ने आरुषि निशंक को गंगा संरक्षण एवं संवर्धन, जलवायु परिवर्तन एजुकेटर और ग्रीन इंडिया में गर्ल चाइल्ड प्रमोशन हेतु कार्य करने के लिए विश्व की शीर्ष 20 महिलाओं की श्रेणी में नामित किया. यूएस कांग्रेसमैन ने इस मिशन पर उल्लेखनीय कार्य करने के लिए दूरदर्शी युवा अरुषि को बधाई दी है. भारत की छात्र-छात्राओं के मध्य विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरणीय पहल करने के लिए सराहना की और इसी धरती माता की संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण बतलाया.

समारोह में अवार्ड जूरी के उपाध्यक्ष जेरार्ड मूरर ने अरुषि का परिचय करवाया. अध्यक्ष अमेरिकन मल्टी एथनिक गठबंधन के अध्यक्ष मार्टिनो टंगकर ने सभा का स्वागत किया. अवार्ड जूरी के अध्यक्ष जेनोविया सोवेल ने कहा कि फिलिपींस, केन्या, इंडोनेशिया, ईरान, थाईलैंड, चीन, भारत, पोलैंड अमेरिका हिस्पैनिक और इथोपिया राष्टों से शीर्ष 20 महिलाओं का चयन किया गया, जिनमें अरुषि निशंक एक हैं.

सम्मान प्राप्त करते हुए अरुषि निशंक ने  बालिकाओं तथा महिलाओं को सशक्त बनाने और भारत में सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  मोदी को दिया और भारत में गंगा संरक्षण परियोजना, जल संरक्षण, वनीकरण तथा वृक्षारोपण कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों में स्वयं भी सम्मिलित होकर जनजागरण करने की अपील की.

अरुषि ने अपने शिक्षकों, पिता डॉ रमेश पोखरियाल निशंक तथा अपने सहयोगियों का आभार व्यक्त किया जिसके कारण उन्हें इस क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा और उत्साह प्राप्त होता रहा है.

(संवाद 365/ब्यूरो)

https://www.youtube.com/watch?v=38-Eok-klPo&t=78s

यह खबर भी पढ़ें-गैरसैंण में बोले सीएम त्रिवेंद्र… हड़ताल रास्ता नहीं बैठकर बात होगी

47396

You may also like