सावाधान! उत्तराखंड के इन 7 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, सतर्क रहें

August 1, 2022 | samvaad365

देहरादून : उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. देहरादून समेत कई जिलों में बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. पुलिस और जिला प्रशासन ने लोगों को नदी नाले के पास ना जाने की अपील की है. बात करें पहाड़ी जिलों की तो वहां बारिश अभी भी जारी है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं,, पहाड़ से बोल्डर गिर रहे हैं.

वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. सोमवार 01 अगस्त के लिए देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंहनगर जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, अन्य जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत व ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट रहेगा। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है.

79282

You may also like