देहरादून: गंगा सेना ट्रस्ट ने किया भागवत कथा यज्ञ का आयोजन

September 18, 2020 | samvaad365

देहरादून: देहरादून में गंगा सेना ट्रस्ट द्वारा उत्तराखण्ड के शहीद राज्य आंदोलनकारियों, शहीद वीर सेनानियों एवं कोरोना काल के ग्रास बने लोगों की स्मृति में श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ का आयोजन किया गया आयोजन के सातवें दिन श्री गुरुनाक दून वेल स्कूल प्रांगण में भक्तों ने भाग लेकर श्रीमद भागवत कथा यज्ञ का आनंद लिया एवं कथा के साथ-साथ भक्ति गीतों का श्रद्धालुओं ने आनंद लिया। कथा वाचक सुभाष जोशी जैसे ही कथा स्थल पर पहुंचे पूरा कथा पंडाल भक्ति रस में खो गया।

कथा वाचक पं सुभाष जोशी ने कहा कि राजा परक्षित का श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने से मृत्यु तक प्राप्त होने पर भी संत शरण में जाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है, साथ ही उन्होंने दत्तात्रेय के 24 गुरुओं का वर्णन सुनाया व कहा कि श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

इस अवसर पर गंगा सेना ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सतीश सकलानी ने कहा कि कथा का आयोजन पूर्ण रूप से प्रशासन की गाईड लाइन के अनुसार किया जा रहा है।  सकलानी ने कहा कि सातवें दिन की कथा शांतिपूर्ण और भक्तिमय रही। भक्तों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और श्रीमद भागवत महापुराण की कथा सुनकर सार्थक बनाया। कथा समाप्त होने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ भाग लिया व श्रीमदभागवत का प्रसाद लिया।

कोरोना काल के बाद आयोजित इस श्रीमद्भागवत कथा के जरिए एक तरफ जहां भक्ति और आध्यात्म को बढ़ावा देने की कोशिश की गई तो वहीं शहीद सैनिकों और राज्यआंदोलनकारियों के साथ साथ कोरोना के चलते अपनी जान गंवाने वाले लोगों को मोक्ष की कामना की गई। जो कि अपने आप में विशेष कार्य है।

आपको बता दें कि गंगा सेना ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य गंगा के लिए काम करना है। इसके अलावा गंगा सेना ट्रस्ट देशभर में करीब 101 भागवद् कथा करवाने का खाका भी तैयार चुका है। गंगा सेना ट्रस्ट की ओर से आयोति किए गए इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया, लंबे समय के लाॅकडाउन के बाद आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया।

यह खबर भी पढ़ें-फतेहपुर: नहीं रुक रहा अवैध खनन का कारोबार, ऐतिहासिक धरोहर पर धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन

संवाद365

54426

You may also like