अब दून में ही युवा कर सकेंगे सिविल सर्विसेज़ की तैयारी

March 7, 2019 | samvaad365

सिविल सर्विसेज़ की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए देहरादून की ब्यूरोक्रेट्स आईएएस अकादमी तीन दिनों के लिए निशुल्क वर्कशॉप आयोजित करने जा रही है। यह कार्यशाला 14 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगामी आईएएस परीक्षा में सफल होने के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन किया जाएगा। ब्यूरोक्रेट्स आईएएस अकादमी के संस्थापक तथा मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल ने बताया की यह परीक्षा तीन चरणों में सम्पन्न होती है। मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आंसर राइटिंग प्रैक्टिस ज़रूरी है। तो वहीं प्रारंभिक परीक्षा में एमसीक्यू प्रश्नो का अभ्यास महत्वपूर्ण है। इस कार्यशाला का लक्ष्य छात्रों को बचे हुए कम समय में अपनी तैयारी कैसे करें, किन-किन विषयों पर अधिक ध्यान दें और मॉक टेस्ट सीरीज के द्वारा अपनी तैयारी का आंकलन कैसे करें ये समझाना है। कार्यशाला में इन सभी विषयों पर अकैडमी में विस्तृत चर्चा की जाएगी और सभी छात्रों को 12 निशुल्क मॉक टेस्ट सीरीज भी उपलब्ध कराई जाएगी। वर्कशॉप में भाग लेने के इच्छुक छात्र अकादमी से संपर्क करके निशुल्क अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।  इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद ब्यूरोक्रेट्स आईएएस अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल और डायरेक्टर मीनू अग्रवाल आदि मौजूद थे।

आपको बता दें कि सिविल सर्विसेज़ की तैयारी करने के लिए देहरादून से युवा अक्सर दिल्ली की राह पकड़ लेते हैं। लेकिन देहरादून में ब्यूरोक्रेट्स आईएएस अकादमी की स्थापना के बाद अब अब दून के युवाओं के लिए सिविल सर्विसेज़ की तैयारी की राह आसान हो गई है।

यह खबर भी पढ़ें-12 साल में एक बार होता है मालगांव में नगेला देवता का होम यज्ञ

यह खबर भी पढ़ें-‘स्वच्छ गंगा टाउन’ चुना गया गौचर शहर

संवाद365/पुष्पा पुण्डीर

33114

You may also like