राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ की अंग्रेजी विभाग के विभागीय परिषद ने विभिन्न कार्यक्रम का किया आयोजन

April 8, 2021 | samvaad365

थत्यूड़: गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ की अंग्रेजी विभाग के विभागीय परिषद के तत्वाधान में विभागाध्यक्ष डॉक्टर संगीता कैंतुरा के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर कल्पना पंत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया. इसके पश्चात वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन धन एवं ज्ञान के महत्व विषय पर किया गया जिसमें आयुष पुंडीर बी ए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, भारती शाह बी ए पंचम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा रोहिणी रांगड़ पंचम सेमेस्टर तृतीय स्थान प्राप्त किया। दितीय प्रतियोगिता के रूप में काव्य पाठ आयोजन किया गया जिसमें सपना चमोली बी ए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान रोहिणी रागड़ पंचम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा भारती शाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय प्रतियोगिता के रूप में ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया जिसमें आयुष ने प्रथम स्थान,हिमांशु नौटियाल ने द्वितीय स्थान तथा पूजा गौड़ तृतीय स्थान प्राप्त किया। चतुर्थ प्रतियोगिता के रूप में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रोहिणी रांगड़ और मीना ने संयुक्त रुप से प्रथम स्थान भारतीय शाह द्वितीय स्थान तथा हिमांशु और रीमा भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में विभाग के छात्रों के द्वारा नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए मूक नाट्य अभिनय का आयोजन किया इसके पश्चात महाविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रोफ़ेसर पंकज पांडे व डॉक्टर अनिल कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया और उनके द्वारा की गई आयोजनों की प्रशंसा की तथा भविष्य के आयोजनों के लिए उनका मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर कल्पना पंत ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षणेत्तर गतिविधियों तथा इस प्रकार की आयोजन के द्वारा भी हम कक्षा के बाहर बहुत सारी चीजों को सीखते हैं और अपने मन में बसा कर सामाजिक समस्याओं को दूर करने में समाज का सहयोग करते हैं.

(संवाद 365/ मुकेश रावत)

यह भी पड़ें:  पिथौरागढ़: सीएचसी बेरीनाग में नेत्र कुंभ के चौथे दिन हुआ 55 लोगों के मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन

60134

You may also like