घनसाली के उप जिलाधिकारी ने सीमांत ग्राम गंगी तहसील घनसाली में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत चौपाल लगाई। जिसमें की ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी घनसाली के संज्ञान में लाया कि ग्राम को जोड़ने के लिए पीएमजीएसवाई की सड़क बनाई गई है जो गांव से जुड़ गई है किंतु केवल 50 मीटर की दूरी पर छोड़ दी गई है जिसे तत्काल पूर्ण करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करने की मांग की।ग्रामीणों ने अवगत कराया कि गांव में राजकीय हाई स्कूल संचालित है जिसमें मात्र तीन शिक्षक (हिंदी, सामाजिक विषय तथा गणित) के कार्यरत हैं। अंग्रेजी तथा विज्ञान विषय के अध्यापक के पद रिक्त चल रहे हैं जिन्हें तत्काल भरे जाने की मांग की गई। गांव में प्राथमिक विद्यालय भी संचालित है जिसमें दो शिक्षक कार्यरत हैं।
ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि गांव को अभी तक विद्युतीकरण का लाभ नहीं मिल पाया है जबकि गांव के लिए विद्युतीकरण की योजना तीन-चार वर्ष पूर्व स्वीकृत हो चुकी थी लेकिन अभी तक गांव से 9 किलोमीटर दूर केवल रीहचक तक बिजली के खंबे लगाए गए हैं जो बरसात में कई स्थानों पर गिर गए हैं तथा उनकी तारे झूल रही हैं।