देवप्रयाग: सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश प्रसाद को दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी

August 17, 2020 | samvaad365

देवप्रयाग: टिहरी जिले के देवप्रयाग विधानसभा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कीर्तिनगर ब्लॉक के मालू पानी निवासी दिनेश प्रसाद लखेड़ा के परिवार को दबंग द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है।  मामले में दिनेश लखेड़ा का कहना है कि मेरे द्वारा लिखित में उपजिलाधिकारी को पत्र दिया गया है परन्तु उसके बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं की गई है।

उन्होंने कहा की मेरी सात लड़कियां हैं जिनकी मुझे चिंता सता रही है अगर मेरे परिवार के साथ कुछ भी अनहोनी घटित होती है तो इसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा क्योंकि मेरे द्वारा लिखित में विधायक और प्रशासन को शिकायत की गई है।

https://youtu.be/1VNDiDpoWbc

दिनेश लखेड़ा द्वारा लिखित में प्रशासन को बताने के बावजूद कोई कार्यवाही ना होना प्रशासन पर सवालिया निशान  खड़ा करता है. पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने इसको सरकार की नाकामी और गुंडागर्दी करार दिया है उनका कहना कि शासन  प्रशासन कि नाक के नीचे इस प्रकार का कृत्य निंदनीय है।

इस मामले पर जिलाधिकारी टिहरी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि मामला राजस्व क्षेत्र का है एसडीएम कीर्ति नगर से रिपोर्ट मांगी जाएगी रिपोर्ट में जो कुछ भी होगा उस हिसाब से कार्यवाही होगी।

https://youtu.be/LgX_9ZF0C1I

यह खबर भी पढ़ें-बिहार में फिर बढ़ा लॉकडाउन, 6 सितंबर तक रहेंगी पाबंदियां, मिलेगी कुछ ढील

संवाद365/भगवान रावत

53239

You may also like