देवप्रयाग: रेलवे प्रभावितों ने किया धरना प्रदर्शन, मांग पूरी न होने पर कही अनिश्चितकालीन धरने की बात

August 6, 2020 | samvaad365

देवप्रयाग: जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर- तहसील में नैथाणा-रानीहाट रेलवे प्रभावितों ने एसडीएम कार्यालय परिसर कीर्तिनगर में धरना प्रदर्शन किया। दरअसल, स्थायी रोजगार व प्रभावितों के हितों को लेकर मॉनीटरिंग कमेटी का गठन किए जाने की मांग को लेकर ये धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रेलवे प्रभावितों ने प्रशासन द्वारा पूर्व में दिए गए आश्वासनों पर अमल न होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्हें 15 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ेगा।

नैथाणा-रानीहाट रेलवे प्रभावित संघर्ष समिति के बैनर तले कीर्तिनगर एसडीएम कार्यालय परिसर में पहुंचे ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन के दौरान आरएनआर पॉलिसी के तहत प्रभावित परिवार के एक व्यक्ति को स्थायी रोजगार देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर वह लंबे समय से संघर्षरत हैं बावजूद रेलवे प्रशासन व स्थानीय प्रशासन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। उन्होंने आगे कहा कि रेलवे लाइन के लिए वर्तमान में जिन प्राइवेट कंपनियों द्वारा काम किया जा रहा है वह अस्थायी रूप से लगे युवाओं को मिनिमम वेजस एक्ट के तहत वेतन नहीं दे रहे हैं। 30 दिन की जगह मात्र 26 दिन का वेतन दिए जाने की बात कही जा रही है। धरना प्रदर्शन करने वालों में संघर्ष समिति की रोशनी देवी, आरती देवी, समीर रतूड़ी, कमला देवी, आशा देवी, दुर्गा देवी, वीरा देवी, कांति देवी, कलावती देवी, नीमा देवी, रूकमणी देवी, संगीता, राखी, भगवान सिंह रावत, सुमन, ऊषा देवी, शौकानी देवी, गोदांबरी देवी आदि मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा की 87वीं जयंती, सपा कार्यकर्ताओं ने फूल अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

संवाद365/भगवान रावत

52802

You may also like