रूद्रप्रयाग में डीजीपी अशोक कुमार ने जनसंवाद कर सुनीं लोगों की समस्याएं

January 13, 2021 | samvaad365

रूद्रप्रयाग जनपद के जिला मुख्यालय, पर्यटक स्थल चोपता समेत करीब 80 गांव जल्द पुलिस क्षेत्र से जुड़ेंगे. इस सम्बन्ध में अब जल्द शासनादेश भी जारी हो जायेगा. रूद्रप्रयाग पहुंचे प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कही.

जनता से सीधे जुड़ उनकी समस्याओं को सुनने के लिए जन संवाद कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार ने शिरकत की. जनसंवाद कार्यक्रम में जिले के दूरस्त थाना क्षेत्र ऊखीमठ, गुप्तकाशी और अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. जिन्हें डीजीपी अशोक कुमार ने सुना, जन संवाद में जिले के जिला मुख्यालय समेत करीब 80 गांवों को जल्द राजस्व पुलिस क्षेत्र से हटाकर रेगुलर पुलिस क्षेत्र में जोड़ने को लेकर लोगों ने मांग उठाई, जिस पर डीजीपी ने जल्द इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी होने की बात कही, वहीं जन संवाद में पहाड़ में नशा के कारोबार को रोकने, यात्रा सीजन में जाम, पार्किग आदि विषयों पर भी आयी समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। डीजीपी ने कहा कि उत्तराखण्ड़ पुलिस में बहुत से सुधार के कार्य गतिमान हैं, पुलिस के कार्यों में पारिदर्शिता लाने की ओर बढा जा रहा है.

(संवाद 365/कुलदीप राणा आजाद)

यह भी पढ़ें-पुणे से देहरादून पहुंची सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड, पहली खेप में 1 लाख 13 हजार खुराक

57522

You may also like