डीजीपी अशोक कुमार को से मिले प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना और ईसाई समुदाय के धार्मिक नेता

October 22, 2021 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय पर असमाजिक तत्वों द्वारा किये जा रहे हमलों व रुड़की चर्च पर हमले प्रकरण में पीड़ित ईसाई समुदाय के लोगों पर ही पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने व दोषियों के खिलाफ अब तक कार्यवाही न होने से क्षुब्ध ईसाई समुदाय के धार्मिक नेता आज प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में राज्य के पुलिस प्रमुख अशोक कुमार से मिले औऱ राज्य में लगातार ईसाई समुदाय के लोगों पर हो रहे हमलों व तत्पश्चात पुलिस द्वारा दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही न करने पर आक्रोश व्यक्त की और हिंसा व अराजकता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की.

धस्माना ने डीजीपी से कहा कि रुड़की प्रकरण में असमाजिक तत्वों ने चर्च में भयंकर तोड़फोड़ व लूटपाट की व महिलाओं व प्रार्थना कर रहे विश्वासियों को बुरी तरह मारा पीटा किन्तु पुलिस ने पीड़ित पक्ष के वीरुद्ध भी एफआईआर लिख दी और अब चर्च की महिला पास्टर पर चर्च व मकान बेचने का दबाव बनाया जा रहा है। धस्माना ने डीजीपी से मांग करी की वे राज्य के सभी जिला पुलिस प्रमुखों को ईसाई समुदाय व उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के निर्देश दें। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कानून सब के लिए बराबर है और वे पुलिस की तरफ से आश्वस्त करते हैं कि किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है असमाजिक तत्व चाहे वो किसी भी धर्म जाती का हो उसके खिलाफ अपराध करने पर कार्यवाही होगी.

प्रतिनिधिमंडल में क्रिश्चन सालिडेरिटी सोसाइटी के हरि राव, पास्टर हेमंत गुरुंग,पास्टर बैंजमीन पॉल, पास्टर हेमंत बीसेक व पास्टर शैलेन्द्र दास शामिल रहे.

(संवाद365,डेस्क)

यह भी पढ़ें-  अब हरीश रावत के लिए 7 खून माफ कर रहे हरक सिंह रावत, कहा मेरे बड़े भाई है हरदा , मुझे जो बोले सब होगा स्वीकार

68186

You may also like