धनोल्टी: डेंगू से बचाव के लिए धनोल्टी में किया गया फ्यूमिगेशन

July 8, 2020 | samvaad365

धनोल्टी: कोरोना महामारी के बाद अब डेंगू बुखार का दौर शुरू हो चुका है इसी के तहत पर्यटन नगरी व ग्राम पंचायत धनोल्टी में ग्राम प्रधान नीरज बेलवाल के नेतृत्व में डेंगू बुखार के बचाव के लिए पूरे धनोल्टी बाजार व आस पास के क्षेत्र मे फ्यूमिगेशन (धुंआ, धुमन) के तहत छिड़काव किया गया। ग्राम प्रधान नीरज बेलवाल ने बताया की डेंगू से बचाव ही डंगू का इलाज है जिसके तहत उनके द्वारा ग्रामवासियों को जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने ग्रामवासियों व धनोल्टी वासियों से निवेदन किया कि वे अपने घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें, कूलर व फूलदान आदि का पानी सप्ताह में एक बार जरूर खाली करें। पानी की टंकी बाल्टी आदि पूरी तरह ढक कर रखें, मच्छर से बचने के लिए पूरी बाजु वाले कपड़े पहने, प्रयोग में न लाए जाने वाले पात्र कबाड, टायर, नारियल के खोखे इत्यादि को नष्ट कर दें। मच्छर दानी का प्रयोग करें डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर की सलाह लें।

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: चार अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, चोरों के पास से 9 बाइक बरामद

संवाद365/सुनील सजवाण

51651

You may also like