धनोल्टी: परोडी गांव को जाने वाली बदहाल सड़क की नहीं ले रहा कोई सुध

July 28, 2020 | samvaad365

धनोल्टी: टिहरी के जौनपुर विकास खण्ड की एक ऐसी सड़क जो लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ के अन्तर्गत आती है और इस मोटर मार्ग का निर्माण लगभग 25 वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया गया, लेकिन आज 25 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस सड़क की हालत बद से बत्तर बनी हुई है। जगह जगह पर आने वाला मलवा व सड़क पर बने गड्ढे इस सड़क की दुर्दशा को बयां कर रहे हैं।

जी हां आज हम बात कर रहे हैं विकास खण्ड मुख्यालय थत्यूड़ से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित परोडी गांव को जाने वाली सड़क की बदहाली की। जिस प्रकार से आज शासन प्रशासन सरकार सड़क निर्माण के बड़े-बड़े दावे प्रस्तुत कर रही है किन्तु परोडी गांव की यह सड़क आईना है जहां साफ-साफ देखा जा सकता है कि आज भी पहाड़ की कई ऐसी सड़के है जिन्हें बना तो दिया गया पर फिर इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

सोचना यह है कि 25 वर्ष से ज्यादा समय जिस मोटर मार्ग को बने हुए हो गया उस सड़क का डामरीकरण आज तक क्यों नहीं हो पाया जबकि परोडी के ग्राम प्रधान विनित लेखवार का कहना है कि पूर्व मुख्यमन्त्री हरिश रावत भी अपने कार्यकाल में इसी सड़क से परोडी गांव आए थे व सड़क की हालत देखकर उन्होंने इस सड़क के डामरीकरण की घोषणा की थी किन्तु आज तक क्यों लोक निर्माण विभाग, प्रशासन, शासन मौन है इसका उत्तर शायद ही किसी के पास हो। इस सड़क पर कई बार वाहन दुर्घटना भी हो चुकी है सड़क खुद बदहाली के आंसु बयां कर रही है और गांव वाले इस सड़क की हालत को सुधारने के लिए हमेशा सरकार, जनप्रतिनिधियों, शासन, प्रशासन से गुहार लगा रहे है।

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: चौकीदार की हत्या से मचा कोहराम, चार दिनों में हुई पांच हत्या

संवाद365/सुनील सजवाण

52433

You may also like