धनोल्टी: कोरोना के चलते सुनसान पड़ा कैंपटी फाॅल, दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट

July 23, 2020 | samvaad365

धनोल्टी: कोरोना के चलते उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कैंपटी फॉल में वीरानी छाई है। यहां की सारी दुकाने बंद पड़ी हैं। सीजन में खचाखच भरा रहने वाला बाजार बंद पड़ा है। इस बाजार मे लगभग 500 व्यापारी हैं जो इन दिनो बेरोजगार हैं। यहां के स्थानीय व्यापारी बताते हैं कि 4 से 5 माह हो चुके हैं लेकिन यहां के दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। सरकार को यहां के व्यापारियों की सुध लेनी चाहिए। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद राणा ने बताया की कैंपटी में इन दिनों पर्यटकों के साथ साथ यमुनोत्री से गंगोत्री जाने वाले यात्री भी इसी मार्ग से जाते थे किन्तु इस बार चार धाम यात्रा भी नहीं है। अब देखना यह है कि पर्यटकों से खचाखच भरे रहने वाले इन पर्यटक स्थलों मे रौनक कब लौटेगी।

यह खबर भी पढ़ें-नरेंद्रनगर: कोरोना काल में सुनसान आगराखाल बाजार, पर्यटक न आने से व्यापार हुआ चौपट

संवाद365/सुनील सजवाण

52245

You may also like