धनोल्टीः जब खराब मौसम के बीच गांव में उतरे दो हेलीकॉप्टर

June 18, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: सोमवार शाम को लगभग 5 बजकर 50 मिनट पर धनोल्टी के हटवाल गांव और मंजगांव के लोग हैरान थे. हैरान इसलिए क्योंकि आसमान में दो हेलीकॉप्टर नजर आ रहे थे. ये दोनों हेलीकॉप्टर आसमान में थे लेकिन लोगों को ये बात समझने में वक्त लग गया कि ये दोनों हेलीकॉप्टर कहीं और नहीं जा रहे हैं बल्कि उनके पास ही आपातकालीन लैंडिंग के लिए आ रहे हैं. उत्तराखंड में सोमवार दोपहर के बाद से ही कई जगहों पर मौसम ने करवट बदली और बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने लगी.

इसी लिए खराब मौसम के चलते पायलट हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग के लिए जगह ढूंढने लगे. नीचे बिजली के तार थे फसल वाले खेत थे खड़े पेड थे लेकिन दोनो हेलीकाप्टरों के पयलटों ने सूजबूझ से काम लिया और पहला हेलिकॉप्टर मंझगांव वीरनगर और दूसरा हटवाल गांव में उतारा गया.

दोनों गावों के बीच की दूरी लगभग 5 से 6 किमी है. मंजगांव वीरनगर मे उतरा हेलिकाप्टर संख्या आलू के खेत में उतारा गया. हेलीकॉप्टर के उतरते ही लोगों की भीड़ भी वहां पर जुट गई. एक हेलीकॉप्टर में सिर्फ पायलट ही था तो वहीं दूसरे हेलीकॉप्टर में कुछ सवारियां भी थी. दोनों पायलटों ने बताया कि वो केदारनाथ से सहस्त्रधारा जा रहे थे लेकिन खराब मौसम के चलते आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. जिसके बाद मौसम खुलते ही दोनों हेलीकॉप्टरों ने सहस्त्रधारा के लिए उड़ान भरी.

(संवाद 365/सुनील सजवाण)

यह खबर भी पढ़ें-देवभूमि में दिल दहला देने वाला हत्याकांड… पहचान छिपाने के लिए चेहरे को तेजाब से जलाया

38568

You may also like