धर्मनगरी नानकमत्ता में बढ़ रही है स्मैक तस्करी, बना नशे का अड्डा

January 11, 2019 | samvaad365

युवाओं में बढ़ती नशे की लत ने भले ही उधम सिंह नगर जिले को स्मैक तस्करी के लिए एक माकूल जगह बना दी हो। वहीं बात अगर धर्मनगरी नानकमत्ता की की जाए तो नानकमत्ता में स्मैक तस्करी के बीते वर्ष कई मामले सामने आये। नानकमत्ता थाने में ही वर्ष 2018 में स्मैक तस्करी के जंहा 18 मामले दर्ज हुए वही पुलिस ने 18 लोगो को ही स्मैक तस्करी के जुर्म में सलाखों के पीछे भेजा गया।

वही नानकमत्ता थाना पुलिस ने वर्ष 2018 में स्मैक तस्करो के पास से लगभग 200 ग्राम के करीब स्मेक बरामद करने में भी सफलता पाई। भले ही नानकमत्ता पुलिस ने स्मैक तस्करी पर अंकुस लगाने के बीते वर्ष भरसक प्रयास किये है। लेकिन स्मैक तस्करी के गढ़ के रूप में जगह बनाते धर्मनगरी नानकमत्ता क्षेत्र में तस्करो पर लगाम लगाने को इस नए वर्ष में पुलिस को ओर अधिक प्रयास करने होंगे।तभी युवाओं को नशे के मकड़जाल में फँसाते स्मैक तस्करो पर पुलिस लगाम लगाने में सफल हो पाएगी।

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन

यह खबर भी पढ़ें- चमोली में नहीं थमा उत्तराखंड पेयजल निगम के कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार

नानकमत्ता/दीपक चंद्रा

29863

You may also like