बागेश्वर के दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे कुमांऊ मंडल के मंडलायुक्त दीपक रावत

September 20, 2022 | samvaad365

बागेश्वर के दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे कुमाऊँ मंडल के मंडलायुक्त दीपक रावत ने बागेश्वर पहुंचकर सर्वप्रथम कुमाऊं की काशी के नाम से सुमार बाबा बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की व विभिन्न मंदिरों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बाबा बागनाथ का आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिला है। पूर्व में यँहा जिलाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके है उन्होनें कहा कि बागेश्वर शहर का पहले की अपेक्षा काफी विस्तार हुआ हैं, कई चीजें बदली है, जो व्यवस्थित व काफी साफ-सुथरी भी है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए एक बेहतर प्लांन व नियोजन की आवश्यकता होनी चाहिए.

अपने दौरे के दौरान मंडलायुक्त कहा कि एक जनपद के विकास में जो इकाइयां होना चाहिए वह इस जनपद में पहले से ही मौजूद है, चाहे कौसानी जैसा हिल पर्यटन स्थल हो, गरूड जैसी वैली, प्रसिद्ध ग्लेशियर हो या फिर ऐतिहासिक मंदिर। उन्होंने कहा कि जनपद में और भी कई विकास कार्य कियें जा रहें हैं उनके बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया जाएगा. इस दौरान स्थानीय लोग मंडलायुक्त से मिलें व नुमाईखेत में अस्थाई पुलिस चौकी बनाने व नशेडियों पर अंकुश लगाने की मांग की.

इसके उपरांत कलेक्ट्रेट पहुंचने पर मंडलायुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पूर्व जनपद पहुंचने पर जिलाधिकारी रीना जोशी ने मंडलायुक्त को पुष्पगुच्छ भेंट का अगवानी की.

(संवाद 365, हिमांशु गड़िया)

ये भी पढ़ें:  देहरादून- नौकरी का झांसा देने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

81422

You may also like