खुद ही मार्ग से कूड़ा उठाने लगे जिलाधिकारी आशीष चौहान

February 6, 2023 | samvaad365

पौड़ी जिले के जिलाधिकारी आशीष चौहान यमकेश्वर में नीलकंठ पैदल मार्ग का निरीक्षण करने के दौरान खुद ही मार्ग के सफाई अभियान में जुट गए. जिलाधिकारी ने हाथों में दस्ताने पहने और खुद ही मार्ग से कूड़ा उठाने में लग गए…. जिसे देखकर अन्य अधिकारी भी सत्ते में आ गए और सफाई करने में जुट गए.

दरअसल यमकेश्वर विधानसभा में महाशिवरात्रि के मौके पर नीलकंठ महादेव मंदिर में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचेंगे…. ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था बनाने के लिए डीएम ने कमर कस ली है…. नीलकंठ पैदल मार्ग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने टूटी सड़क और मार्ग पर गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की…. उन्होंने कई संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन पर ही व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए….. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा की अगर नीलकंठ आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं में अगर कमी देखने को मिलती है तो संबंधित महकमें के जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…..

डीएम ने बताया कि उन्होंने मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नीलकंठ क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगाने, एंबुलेंस की व्यवस्था करने, पुलिस को सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम और पीडब्ल्यूडी को सड़क निर्माण सहित पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

संवाद 365,परी रमोला

यह भी पढ़ें :  देहरादून में आशियाना बनाने के लिए करनी पड़ेगी जेब ढीली

85435

You may also like