डीएम ने किया परिवहन विभाग कार्यालय का निरीक्षण, प्रस्तावित पार्किंग को बेहतर स्वरूप देने के दिए निर्देश

June 26, 2022 | samvaad365

पौड़ी जिले के जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने आज पर्यटन कार्यालय स्थित तथा परिवहन विभाग कार्यालय की प्रस्तावित पार्किंग का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण दाई संस्था को निर्देशित किया कि पार्किंग को बेहतर स्वरूप देना सुनिश्चित करें, जिससे वाहनों को आने जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रस्तावित पार्किंग के भूमि का एनओसी लेना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पर्यटन कार्यालय स्थित प्रस्तावित पार्किंग का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी से सम्पूर्ण जानकारी ली।

उन्होंने निर्देशित किया कि पार्किंग में इंटरलॉकिंग टाइल्स भी लगाना सुनिश्चित करें। कहा की पार्किंग में प्रवेश करने हेतु बेहतर गेट बनाएं, जिससे बिना इजाजत लिए कोई भी व्यक्ति वाहन पार्क न कर पाए। इसके अलावा उन्होंने संभागीय परिवहन कार्यालय स्थित प्रस्तावित दो मंजिला पार्किंग का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि पार्किंग के पिलरों को मजबूती से बनाये। अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग संजय शर्मा ने बताया कि पर्यटन कार्यालय स्थित 60 वाहनों की पार्किंग 246.81 लाख तथा संभागीय संभागीय परिवहन कार्यालय स्थित 80 वाहनों हेतु दो मंजिला पार्किंग 444. 26 लाख में बनाई जाएगी। कहा कि यह पार्किंग छोटे वाहनों के लिए बनाई जाएगी। इस अवसर पर अपर सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार, अतुल नौटियाल, जेई जिला प्राधिकरण संदीप रावत, पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री सहित अन्य उपस्थित थे।

संवाद 365, भगवान सिंह

यह भी पढ़ें-  वन कर्मियों ने पकड़ा एक लकड़ी तस्कर 5 फरार, तराई पश्चिमी वन प्रभाग की पतरामपुर रेंज से की गिरफ्तारी

77645

You may also like