रूद्रप्रयाग जिला अस्पताल में पैसों की मांग की शिकायतों को लेकर डीएम मनुज गोयल बैठाई जांच

April 1, 2021 | samvaad365

रूद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में मरीजों से अवैध रूप से की जा रही पैसों की मांग की शिकायतों के बाद डीएम रूद्रप्रयाग मनुज गोयल ने जिला अस्पताल की अनियमितताओं की जाँच बैठा दी है.

डीएम ने इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी के अध्यक्षता में तीन सदस्य समिति का का गठत कर जांच करने के र्निदेश दिए हैं, समिति एक सप्ताह के भीतर जिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपेगी.

दरअसल चिकित्सालय प्रशासन की अनेक शिकायतें लगातार डीएम के संज्ञान में दूरभाष और स्वयं मरीजों द्वारा प्रकाश में आ रही थी, इनमें मरीज के पास आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी अनधिकृत रूप से धनराशि की मांग करने सहित प्राइवेट मेडिकल स्टोर से मरीजों को दवाईयां व उपकरण इत्यादि सामग्री क्रय करवाना, मरीजों को अनावश्यक रूप से उच्च सेंटर संदर्भित किए जाने आदि की शिकायतें सम्मलित हैं, डीएम ने कहा है कि जांच मेें अगर कोई दोषी पाया जाता है कि कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

(संवाद 365/भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें- पौड़ी: त्रिवेंद्र ने अपने ड्रीम प्रोजैक्ट ल्वाली झील के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

59782

You may also like