संसद भवन और हावड़ा ब्रिज की तरह विशेष लाइट से जगमगाएगा डोबरा चांठी पुल

September 30, 2020 | samvaad365

टिहरी झील के उपर प्रतापनगर को जोड़ने वाला डोबरा चांठी पुल अब विशेष लाइटिंग से जगमगा उठेगा जी हां, ये तस्वीर उसी की तस्दीक करती हैं। जिस विशेष लाइटिंग से दिल्ली में संसद भवन जगमगाता है, हावड़ा ब्रिज जगमगाता है अब उसी तर्ज पर डोबरा चांठी पुल भी जगमगाएगा। डोबरा चांठी पुल को विशेष और आर्कषक बनाने के लिए इस पर 6 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक फसाड लाइटिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। फ़साड लाइटिंग सिस्टम में 20 तरह की थीम अपलोड की गई है, जिससे होली, दीवाली, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस आदि महत्वपूर्ण मौकों पर पुल उसी तरह की रोशनी में जगमग रहेगा।

पुल पर फ़साड लाइट लगाने वाले आनंद ने बताया कि फसाड लाइट विशेष प्रकार लाइट होती है। वह जिस स्थान पर लगती है, उसी पर फोकस रहती है। यानी यह रोशनी इधर-उधर नहीं बिखरती। दिल्ली में संसद भवन और सिग्नेचर ब्रिज और कोलकाता में हावड़ा ब्रिज पर यह लाइट लगी हैं। जबकि उत्तराखंड में पहली बार ये किसी पुल पर लग रही है।

जब पुल का उद्घाटन हो जाएगा उसके बाद पुल पर शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक ये लाइट अपना रंग बिखेरेगी और रात 9 बजे के बाद एक ही रंग की लाइट को रखा जाएगा जिससे आने जाने वाले वाहनों को दिक्कत न हो।

डोबरा चांठी पुल का इंतजार लोगों को काफी समय से है ऐसे में अब पुल के तैयार होते ही इस पर लगने वाली विशेष लाइटिंग पुल पर जरूर चार चांद लगा देंगी।

(संवाद 365/ बलवंत रावत )

https://www.youtube.com/watch?v=miU5x6f0BTA

यह भी पढ़ें-केदारनाथ हस्तकला ग्रोथ सेंटर का उद्घाटन, महिलाओं को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर

54839

You may also like